Sandal jalapuri Naat Sharif

Sandal jalapuri Naat Sharif

अगर चाहते है फूल से पथ्थर को तोड़ना
तो रिश्ता रसूले पाक की सीरत से जोड़ना

मेरी हयात मुझ से कभी मुँह न मोड़ना
ले जा के मुझ को शहरे मदीना में छोड़ना

ये इम्तिहाने सब्र था वर्ना हुसैन को
आता था पत्थरों से भी पानी निचोड़ना

देती रहेंगी फातिमा ज़हरा हमें दुआ
यारों  गमे हुसैन से रिश्ता न तोड़ना

मुझ को दुआ देके ये बोली थी मेरी माँ
बेटा कभी हुसैन का दामन न छोड़ना

By Sandal jalapuri Naat Sharif

Comments

Popular posts from this blog

Naat sharif by sajjad nizami

या हुसैन आप की ठोकर से नीकलता पानी

इमाम हुसैन की शान. Imam Husain Ki Shaan