कौन है गौसे आज़म ? Gause Aazam R.A Ki Shaan

शाने गौसे आज़म – कौन है गौसे आज़म ?
– जिसने जामा मस्जिद के मिम्बर पर खड़े होकर ये ऐलान किया :- क़दमी हाज़िही अला रक्बती कुल्ली वलीइल्लाह !
तर्जुमा:- मेरा क़दम तमाम औलिया की गर्दनों पर है ।

कौन है गौसे आज़म ?
– जिन्होंने माँ के पेट में ही 11 पारे हिफ्ज़ किए ।


कौन है गौसे आज़म ?
– जिसने बारह साल पहले डूबी हुई कश्ती को बारातियों के साथ ज़िन्दा निकाला सिर्फ एक पल में।


कौन है गौसे आज़म ?
– जिन्होंने एक हज़ार साल पुरानी क़ब्र को ठोकर मार कर मुर्दे को ज़िन्दा कर दिया ।


  • कौन है गौसे आज़म ?

– जो अपने मुरीदों के लिए इर्शाद फरमातें हैं के जब तक मेरा एक एक मुरीद जन्नत में नही चला जाए तब तक अब्दुल क़ादीर जन्नत में नही जाएगा ।

Comments

Popular posts from this blog

इमाम हुसैन की शान. Imam Husain Ki Shaan

या हुसैन आप की ठोकर से नीकलता पानी

Naat sharif by sajjad nizami