Naat sharif by sajjad nizami
Naat sharif
सूरज का चमकना तो बस एक बहाना है
सरकार के जल्वो से रौशन यह ज़माना है
खुद खाना नहीं खाया औरो को खिलाया है
हम जैसे गरीबों को सिने से लगाया है
ऐ प्यारे अली तेरा वो पाक घराना है
गौसे सम्दानी की अजमत कोई क्या जाने
रब जाने नबी जाने या मौला अली जाने
बघ्दाद में रहकर भी नज़्रो में ज़माना है
पढ़ पढ़ के दरूदो को तक्दीर जगाना है
और आज हमें अपनी झोली को भराना है
सरकार की महफिल है सरकार को अना है
सूरज का चमकना तो बस एक बहाना है
सरकार के जल्वो से रौशन यह ज़माना है
खुद खाना नहीं खाया औरो को खिलाया है
हम जैसे गरीबों को सिने से लगाया है
ऐ प्यारे अली तेरा वो पाक घराना है
गौसे सम्दानी की अजमत कोई क्या जाने
रब जाने नबी जाने या मौला अली जाने
बघ्दाद में रहकर भी नज़्रो में ज़माना है
पढ़ पढ़ के दरूदो को तक्दीर जगाना है
और आज हमें अपनी झोली को भराना है
सरकार की महफिल है सरकार को अना है
Mashallah
ReplyDeleteMasha Allah ❤️
ReplyDelete